Joe Root sledges Dinesh Chandimal and he throws his wicket on very next ball| Oneindia Sports

2021-01-25 173

A hilarious moment on Monday arrived when England took on Sri Lanka in the second Test of the two-match series. England skipper Joe Root sledged Dinesh Chandimal, the Sri Lankan veteran, and the latter just threw away his wicket on the very next ball and now the video is causing hysteria on social media.

इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की दूसरी पारी पूरी तरह से विफल हो गई है, दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन श्रीलंका की टीम की दूसरी पारी में126 रन पर ऑलआउट हो गई है, टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड कप्तान जो रूट ने श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंदीमल को स्लेज किया, जिसके बाद श्रीलंकाई कप्तान खुद पर काबू नहीं रख पाए और आउट होकर पवेलियन लौटे, रूट की स्लेजिंग का सामना दिनेश नहीं कर पाए और अपना विकेट गंवा दिया, यह घटना श्रीलंका की दूसरी पारी के 16वें ओवर में घटी है।

#EngvsSL #JoeRoot #DineshChandimal